ट्रेन में वर्दी वाले गुंडे ने लूटा यात्री

By: Aug 22nd, 2019 12:13 am

दिल्ली से दौलतपुर चौक आ रहे पति-पत्नी से करनाल में वारदात, गहनों संग 25 हजार की नकदी ले उड़ा शातिर

दौलतपुर चौक -अगर आप ट्रेन में सफर करते हंै तो सतर्क एवं सावधान हो जाइए। क्योंकि पुलिस के भेष में भी कोई आपको लूट का शिकार बना सकता है। ऐसा ही हादसा रोहित रॉय निवासी गगरेट के साथ हुआ है। रोहित मंगलवार रात्रि दिल्ली से दौलतपुर चौक आनी वाली ट्रेन में सवार हुआ था और रात्रि एक-डेढ़ बजे लूट का शिकार हो गया। पीडि़त रोहित रॉय ने इन कटु अनुभवों को उसी वक्त ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीईटी को बताया, साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, परंतु अभी तक शातिर वर्दीधारी का पता नहीं चला है। पीडि़त रोहित रॉय ने बताया कि मंगलवार रात्रि वह अपनी पत्नी और बेटे सहित दिल्ली में दिल्ली से दौलतपुर चौक आनी वाली ट्रेन नंबर 14553 में सवार हुआ और उसकी सीट थर्ड एसी कोच पी-वन सीट नंबर 33 से 36 में बैठे थे। इस दौरान पुलिस की वर्दी में एक जवान भी दिल्ली में ही इस गाड़ी सवार हुआ और चैकिंग के नाम पर टॉर्च लेकर इस कोच में बार-बार चक्कर लगाने लगा। उन्होंने बताया कि रात्रि में डेढ़ बजे के करीब का समय था और उन्हें हल्की नींद आने लगी तभी ट्रेन करनाल में रुकी और पुलिस वर्दी धारी युवक जैसे ही बैग लेकर भागने लगा तो उनकी नजर उस पर पड़ी और उसका कोच में ही पीछा किया गया, लेकिन शातिर उनकी पत्नी के गहने और 25 हजार के करीब कैश लेकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया। इस बाबत उन्होंने ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीईटी चमन लाल को भी बताया, परंतु चमन लाल ने बताया कि उन्हें सिक्योरिटी अंबाला से नंगल डैम तक ही मिलती है और अकसर ऐसी घटनाओं से वो परेशान हैं। रोहित ने बताया कि वह शीघ्र रेलवे पुलिस के पास उक्त मामले दर्ज करवाएंगे, क्योंकि मंगलवार को परिवार साथ होने की वजह से वह करनाल में रुक नहीं सकते थे। उधर, स्थानीय लोगों रमेश जसवाल, अशोक ठाकुर, विकास शर्मा, संजीव कुमार, विनोद शर्मा ने उक्त घटना के बाद ट्रेन में सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग उठाई है, ताकि कोई अन्य यात्री लूट का शिकार न बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App