डंसा में अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता छह से

रामपुर बुशहर—रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली नोग वैली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंसा में आगामी छह अगस्त से छात्र वर्ग की खंड स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज होगा। इस प्रतियोगिता में 35 स्कूलों से आए लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेकर दमखम दिखाएंगे। वहीं, इस प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में विजेता रहे खिलाडि़यों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। रामपुर खंड खेल प्रभारी प्रीतम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, वेट लिफ्टिंग, योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक नृत्य, ड्रामा, एकल गान, समूह गान और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें खंड के 35 स्कूलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंसा के  बिजली, पानी और खिलाडि़यों के रहने खाने को लेकर विभागीय स्तर पर पत्राचार किया गया है। स्थानीय पंचायत और ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पांच अगस्त को सभी स्कूलों से आए खिलाड़ी डंसा स्कूल पहुंच जाएंगे। जबकि छह अगस्त को खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ भाजपा नेता प्रेम सिंह ध्रैक द्वारा किया जाएगा।