डीएवी कालेज में बुक बैंक स्कीम के तहत लाभान्वित हुए होनहार

होशियारपुर – ‘बुक बैंक स्कीम’ डीएवी कालेज की लाइब्रेरी द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी स्कीम है, जिसका लाभ मेधावी और आर्थिक तौर से कमजोर स्टूडेंट्स हर साल उठाते हैं। इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स को उनकी आर्थिक स्थिति और उनके द्वारा परीक्षाओं में लिए उनके अंक को आधार लेकर पाठ्यपुस्तकें निःशुल्क दी जाती हैं। प्रिंसीपल डा. एसके अरोड़ा ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होती है कि इस स्कीम का फायदा सभी योग्य छात्रों को मिले और छात्र बिना किसी वित्तीय परेशानी से पूरी लगन से अपनी पढ़ाई कर सके। लाइब्रेरियन प्रो. नवीन सैणी ने बताया कि इस स्कीम को लेकर हर साल स्टूडेंट्स में काफी उत्साह होता है, इस साल भी तकरीबन 700 स्टूडेंट्स ने किताबों के लिए आवेदन दिया था। लाइब्रेरी समिति, जिसमें कालेज के वाइस प्रिंसीपल प्रो. वीके सरीन, डा. हेमंत कुमार, प्रो. कंवर दीपक, डा. संजीव धवन, डा. कंवलजीत कौर, प्रो. नवीन सैणी और अरुण पराशर ने स्टूडेंट्स से व्यक्तिगत साक्षात्कार और पहले से तय नियम और मापदंडों के आधार पर स्टूडेंट्स को पाठ्यपुस्तकें बांटीं।