डीसी-एसपी और मिनी सचिवालय में भरा पानी

ऊना में बारिश ने व्यवस्थाओं की खोली पोल; नालों की बजाय सड़कों पर बहता रहा पानी, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

ऊना –ऊना में मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है। मूसलाधार बारिश के चलते अपने गंतव्य की ओर जाने वाले राहगीरों को भी समस्या झेलनी पड़ी। एक तरह से शनिवार को हुई बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। मूसलाधार बारिश के चलते उपायुक्त कार्यालय परिसर, एसपी कार्यालय के अलावा मिनी सचिवालय में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पानी एकत्रित हुआ। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ी। करीब एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने सभी व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। वहीं, नगर परिषद ऊना का ड्रेनेज सिस्टम भी पूरी तरह से विफल रहा। पानी नालों में बहने के बजाए सड़कों पर बहता रहा। वहीं, शनिवार को 61.0 बारिश दर्ज की गई। इससे पहले भी गत सप्ताह हुई बारिश 51.0 दर्ज की गई थी। उल्लेखनीय है कि बरसात अब तक जिला में करीब 80 करोड़ का नुकसान कर चुकी है। लंबे समय से हो रही बारिश से भी भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों को तो आपातस्थिति में भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते समस्या और गंभीर हो रही है। बहरहाल, बारिश अभी तक और दिनों तक लोगों को परेशान करेगी। बारिश के चलते सड़कों, पेयजल योजनाओं, सिंचाईं योजनाओं के अलावा अन्य को भी नुकसान झेलना पड़ा है। उधर, इस बारे में मौसम अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि शनिवार को 61.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।