डीसी ने जुब्बल क्षेत्र का किया दौरा

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

शिमला  – उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने गुरूवार को कहा कि तहसील जुब्बल की उप तहसील सरस्वती नगर के जाल्टा, गिलटाडी, स्नैल, कुड़ु क्षेत्र का दौरा कर भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस क्षेत्र में किए जा रहे मुरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वहां प्रभावित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को तुरंत सुचारू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को इन क्षेत्रों में बिजली, सड़क तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों से बागवानों का सेब समय पर मंडियों में पहुंचाने के लिए अधिकारी प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारियों को बागवानों व किसानों को बारिश के कारण हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट जल्द प्रशासन को सौंपने को कहा। ताकि प्रभावितों को जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होंने एसएचओ जुब्बल को सावड़ा कैंची, दोची व खड़ा पत्थर में यातायात सुचारू बनाये रखने के लिए व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि इन जगहों पर किसी भी प्रकार की जाम की समस्या उत्पन्न न हों। सड़कों की दुरूस्ती के लिए लोक निर्माण विभाग को सड़कों पर जेसीबी व अन्य मशीनों को तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत इन मशीनों को उपयोग में लाया जा सकें। प्रवास के दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल नरेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी रोहड़ू बीआर शर्मा, लोक निर्माण विभाग, सिचांई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ – साथ ट्रक तथा बागवान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App