डैमेज भूतनाथ पुल ठीक न करने से खफा हैं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह; बोले, पहले ही दिए थे सुझाव।

By: Aug 20th, 2019 5:37 pm

जिला कुल्लू के सरवरी में बने भूतनाथ पुल को ठीक न करने के मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है। महेश्वर सिंह ने भूतनाथ ब्रिज ठीक करने में हो रही देरी के लिए सरकारी तंत्र को जिम्मेदार ठहराया। महेश्वर सिंह ने कहा कि भूतनाथ पुल जनवरी में डैमेज हुआ था और यातायात के लिए पुल बंद कर दिया गया, लेकिन पुल ठीक करने के लिए अभी तक टेंडर प्रक्रिया भी सही तरीके से पूरी नहीं हो पाई। उनका कहना था कि अखाड़ा बाजार के वैली ब्रिज को निर्माण के दौरान भी महेश्वर सिंह ने अधिकारियों को सुझाव दिया था कि इस ब्रिज को ठीक से तैयार करें, ताकि यह बरसात झेल सके, लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसका नतीजा यह हुआ कि इस बेली ब्रिज का एक छोर बरसात में बह गया है। वहीं अब ब्रिज के इस छोर को ठीक करने के लिए विभाग ने 30 लाख रुपए का एस्टीमेट भेजा है। अगर ब्रिज के निर्माण के समय ही कुछ पैसे खर्च कर इस हिस्से को ठीक से तैयार किया होता, तो आज 30 लाख रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। दशहरा पर्व भी आने वाला है, तो ऐसे में पुलों की व्यवस्था सही ना होने के चलते ढालपुर सहित पूरे कुल्लू शहर को लंबे ट्रैफिक जाम से जूझना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App