‘ढाई आखर’ लिखें, 50 हजार जीतें

By: Aug 8th, 2019 12:01 am

बिलासपुर – भारतीय डाक विभाग ने ‘ढाई आखर’ नाम से बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू की है। यह अभियान 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। ‘प्रिय बापू आप अमर हैं’ विषय पर आधारित प्रतियोगिता में बच्चे पत्र लिखेंगे। पत्र लेखन प्रतियोगिता में दो श्रेणी रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तक व इससे अधिक उम्र के लोग भी शामिल हो सकते हैं। डाक सर्किल हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में अंतरदेशीय पत्र अधिकतम 500 शब्दों में व लिफाफा अधिकतम 1000 शब्दों की दो उपश्रेणियां रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि हस्त लिखित पत्र हिंदी, अंग्रेजी में संबंधित अधीक्षक डाकघर कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, साधारण डाक और स्वयं भी कार्यालय जाकर जमा कर सकते हैं। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वयं हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र देना होगा कि पहली जनवरी, 2019 को उसकी 18 साल है। सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को 25 हजार, 10 हजार और पांच हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार रुपए इनाम मिलेगा। डाक विभाग ने लोगों में पत्र लेखन की आदत डालने और इसे बढ़ावा देने के लिए ‘ढाई आखर’ नाम से पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू की है। दो वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद ने बताया कि सर्किल और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं के लिए अलग-अलग राशि इनाम के तौर पर निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता का अभियान एक अगस्त से 30 नवंबर के बीच होगा। पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर रहेगी। राज्य स्तर पर परिणाम घोषित करने की तिथि 31 जनवरी, 2020 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 31 मार्च, 2020 होगी। जूनियर वर्ग में 18 वर्ष तक, सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। सर्किल और राष्ट्रीय स्तर पर दोनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नकद पुरुस्कार दिया जाएगा।

ये मिलेंगे पुरुस्कार

राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार और तृतीय विजेता को 10 हजार रुपए और सर्किल स्तर पर प्रथम विजेता को 25 हजार, द्वितीय को 10 हजार और तृतीय विजेता को 5 हजार रुपए की नकद राशि मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App