… तभी हो पाएंगे मणिमहेश दर्शन

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

तीन दिनों से साफ चल रहे मौसम के बाद बढ़ने लगी भक्तों की भीड़, विभाग का पूर्वानुमान आज मौसम रहेगा साफ

चंबा – अगर इंद्रदेव मेहरबान हुए तो भोले के भक्तों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जरूर मणि दर्शन का चांस मिलेगा। मौसम विशेषज्ञों की माने तो 23 अगस्त (शुक्रवार) को पहाड़ी जिला चंबा सहित शिवभूमि भरमौर में हलके बादलों के साथ मौसम साफ रहने की संभावना है , वहीं शनिवार को जिला के कई क्षेत्रों में मौसम का रुख पलट सकता है। हालांकि विभागीय पूर्वानुमान पर नजर दौड़ाएं तो शनिवार को भी बादलों के बीच धूप खिल सकती है, लेकिन इस दौरान जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं, जन्माष्टमी का शाही स्नान भी 23 अगस्त सुबह से शुरू हो जाएगा, जो 24 अगस्त साढ़े आठ बजे तक चलेगा। लिहाजा जन्माष्टमी पर्व से ठीक पहले तीन दिनों से पहाड़ी जिला चंबा में साफ चल रहे मौसम को देखते हुए प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आने वाले भोले के भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। ऐेसे मेें अगर मौसम साफ रहा तो जन्माष्टमी के शाही स्नान पर भक्तों की रिकार्ड तोड़  भीड़ जुटने की संभावना है। वहीं, गुरुवार को भी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही। वहीं, सड़कों पर भोले के जयकारों संघ श्रद्धालु शिवभूमि की ओर रवाना होते रहे। उधर , जिला सहित भरमौर प्रशासन की ओर से आधिकारिक यात्रा से पहले ही भक्तों को सुरक्षा एवं चिकित्सा जैसी विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया करवा दी है, ताकि शिव भक्तों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App