तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स में मुकाबला

By: Aug 3rd, 2019 5:58 pm

पटना –  हरियाणा स्टीलर्स टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने चौथे मैच में रविवार को तमिल थलाइवाज से भिड़ेगी। अपने बीते मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ संघर्षपूर्ण हार झेलने के बाद वापसी के इरादे से स्टीलर्स तमिल थलाइवाज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। जयपुर के खिलाफ हरियाणा के लिए सबसे अच्छा स्कोर करने वाले विनय ने कहा कि उनकी टीम वापसी के लिए कमर कस चुकी है। उन्होंने कहा, “कोच ने हमसे कहा है कि किस तरह एक दूसरे को प्रेरित रखा जाए। कोच ने हमें यह भी कहा है कि हम एक दूसरे को यह भी बताएं कि हम किस तरह अंक जुटा सकते हैं। हम मानते हैं कि अगले मैच में हमारी वापसी होगी।” विनय ने कहा कि प्रशांत कुमार राय और विकास कंडोला जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। विनय ने कहा,“मेरे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मुझे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी टीम को नहीं खेलने देनी है। इस जिम्मेदारी से मुझे प्रेरणा मिलती है। कोच मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझे खुलकर खेलने की आजादी देते हैं।” हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज ने बीते सीजन में दो काफी करीबी मैच खेले थे। दोनों मैच 32-32 और 40-40 के स्कोर के साथ टाई रहे थे। अब इस सत्र में हरियाणा की टीम टाई से आगे निकलना चाहगी और थवाइवाज के खिलाफ अपना रिकार्ड बेहतर करना चाहेगी। स्टीलर्स को हालांकि अजय ठाकुर, मंजीत चिल्लर जैसे दिग्गजों से सावधान रहना होगा, क्योंकि ये खिलाड़ी किसी भी टीम पर भारी पड़ गया है। हरियाणा के विनय ने कहा कि स्टीलर्स ठाकुर और चिल्लर को रोकने के लिए रणनीति बना ली है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App