…ताकि चैन से घूम सकें लोग

By: Aug 25th, 2019 12:26 am

पालमपुर संयुक्त व्यापार मंडल ने की होटल साहनी से अस्पताल तक माल रोड की वकालत, पुराने बस अड्डे पर ग्राहकों के वाहन खड़े करने को जगह दिए जाने की पैरवी

पालमपुर –पालमपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बाइपास पुल के शुरू किए जाने के साथ एकतरफा यातायात नियम लागू किया गया है। कुछ लोगों की मांग पर प्रशासन ने इसमें ट्रायल के तौर पर थोड़ा फेरबदल भी किया, लेकिन वह कसौटी पर खरा नहीं उतरा। जिसके बाद फिर से पहले वाली व्यवस्था ही बहाल की गई। अब पालमपुर संयुक्त व्यापार मंडल ने प्रशासन से ट्रायल आधार पर दो घंटे के लिए पालमपुर बाजार को यातायात मुक्त रखने की सलाह दी है। इसके तहत होटल साहनी से लेकर पालमपुर अस्पताल तक के क्षेत्र को शाम के समय दो घंटे के लिए माल रोड का रूप देने की वकालत की गई है। इस दौरान इस क्षेत्र से किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी ताकि लोग बिना किसी रुकावट के यहां घूम और खरीदारी कर सकें। इसके साथ ही संयुक्त व्यापार मंडल ने संयुक्त कार्यालय परिसर की पार्किंग को   सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुला रखे जाने की मांग उठाई है, जिससे कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन खड़े करने में कोई दिक्कत न आए। संयुक्त व्यापार मंडल ने पुराना बस अड्डा पर बनाए गए टैक्सी स्टैंड में एक समय में छह टैक्सियों और चार थ्री-व्हीलर को खड़ा किए जाने का प्रावधान करने को कहा है  जब कि अन्य टैक्सियों व ऑटो के लिए पुरानी सब्जी मंडी में व्यवस्था किए जाने की राय दी गई है।  संयुक्त व्यापार मंडल का तर्क है कि इससे पुराने बस स्टैंड में भी ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह उपलब्ध हो जाएगी। वहीं, पालमपुर बाजार में बेतरतीब तरीके से खड़े किए जा रहे चौपहिया व दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई करने का आह्वान भी किया है। संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सोनी कहते हैं कि पार्किंग की समस्या के चलते पालमपुर के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App