तापसी पन्नू 32 वर्ष की हुयी

By: Aug 1st, 2019 10:59 am

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू गुरुवार को 32 वर्ष की हो गयी।तापसी पन्नू का जन्म 01 अगस्त 1987 को नयी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की और उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस मेंग्रेजुएशन किया। स्नातक करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी नौकरी बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी। वर्ष 2008 में मॉडलिंगके दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता।फिल्मी करियर तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। उनकी दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स में छह नेशनल अवार्ड अपने नाम किये थे। तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है।तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म चश्मे बद्दूर से की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी। उन्होंने वर्ष 2015 में प्रदर्शित सुपरहिट हिट हिंदी फिल्म बेबी में काम किया है। तापसी अब तक नाम शबाना, बेबी, पिंक, चश्मे बद्दूर और द रनिंग शादी ,‘आगरा का डबरा’, मुल्क, जुड़वा 2, मनमर्जिया और बदला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तापसी की आने वाली फिल्मों में मिशन मंगल और सांड़ की आंख प्रमुख है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App