तीन करोड़ रुपए लूट ले गई कंपनी

By: Aug 7th, 2019 12:30 am

सुंदरनगर में साल में डेढ़ गुणा पैसा देने का लालच देकर सैकड़ों निवेशक ठगे

सुंदरनगर – जिला मंडी के सुंदरनगर में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लोगों को अधिक ब्याज देकर एक वर्ष में डेढ़ गुणा पैसा वापस देने के लुभावने सपने दिखाकर सैकड़ों निवेशकों को लगभग तीन करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पीडि़त निवेशक डीएसपी सुंदरनगर के ऑफिस में इस ठगी को लेकर लिखित शिकायत करने पहुंचे। पीडि़त निवेशक सुनील भारद्वाज निवासी शेरड़ (सुंदरनगर), सन्नी निवासी भंगरोटू (बल्ह), टेकचंद निवासी जयदेवी, सुंदरनगर, पंकज निवासी बिलासपुर, पवन कुमार निवासी बरमाणा आदि ने कहा कि पंजाब के होशियारपुर रिकवर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बंगा पुत्र प्रकाश सिंह निवासी हेडिया (होशियारपुर), हरप्रीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी महलपुर (होशियारपुर) और गौरव अरोड़ा निवासी बड़ला (होशियारपुर) हैं। इन तीन लोगों ने कंपनी को पहली अगस्त, 2017 में शुरू किया था। इन आरोपियों ने सुंदरनगर में आकर कंपनी में निवेश को लेकर कई सेमिनार आयोजित किए। आरोपियों ने लोगों को उनके पास एक लाख रुपए निवेश कर वापसी में एक लाख 70 हजार रुपए देने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की। उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा दिए गए प्लान में एक लाख रुपए निवेश करने पर एक साल में एक लाख 70 हजार रुपए निवेशक को वापस करने के बारे लिखा है। निवेशकों को दो महीने तक ही पैसा आया और इसके बाद कंपनी ने लोगों को पैसा देना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि इनके इस झांसे में लगभग 300 से ज्यादा लोग आ गए हैं और लोगों के लगभग तीन करोड़ रुपए फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि इन डायरेक्टर्ज ने रेक्स मार्केटिंग के नाम से एक और कंपनी खोल दी है। जब निवेशक इन लोगों से अपना पैसा वापस मांग रहे हैं, तो हमें डरा धमका रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App