तीन ट्रैक्टरों के चालान काट 38 हजार वसूले

By: Aug 9th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा और नवादा क्षेत्र में गिरि नदी मंे किए जा रहे अवैध खनन पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने कार्रवाई की है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद आखिरकार एसडीएम मौके पर पहुंचे और मौके पर खनन कर रहे ट्रैक्टरों को सीज किया। जानकारी के मुताबिक उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम ने छापामारी कर तीन ट्रैक्टरों से 38 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। साथ ही जेसीबी से चोर रास्ते बंद कर दिए हैं। एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है। पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा को शिकायत मिली थी कि पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में गिरि नदी में अवैध खनन बड़े जोरों पर चला हुआ है। शिकायत के बाद गुरुवार को एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ मानपुर देवड़ा के गिरि नदी में छापामारी की। इस दौरान एसडीएम ने तीन ट्रैक्टरों को नदी में रेत-बजरी भरते हुए रंगे हाथ दबोचे, जिनका चालान कर 38 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। एसडीएम की छापेमारी के दौरान गिरि नदी में खनन माफिया ट्रैक्टरों समेत इधर-उधर भागते दिखे नजर आए तथा खनन माफियाओं में खलबली मच गई। एसडीएम ने खनन विभाग के अधिकारी व सिंघपुरा पुलिस चौकी से पुलिस को मौके पर बुलाए तथा जेसीबी मशीन को मंगवाकर चोर रास्तों को खोदकर बंद करवाए गए। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत मिलने पर मानपुर देवड़ा में गिरि नदी में छापामारी की गई। इस दौरान तीन ट्रैक्टरों के चालान कर 38 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही जेसीबी से चोर रास्तों को खोदकर बंद किए गए हैं। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App