तीन दिन की बारिश ने बहाई सड़कें

जगह-जगह मलबा-चट्टानें व पेड़ गिरने से बंद रहीं 88 सड़कें, नुकसान 18 करोड़ के पार

मंडी—तीन दिन से जारी बारिश के कारण गुरुवार सुबह जिला भर में करीब 88 सड़कें बाधित रहीं। हालांकि दोपहर से पहले ही 72 सड़कों को बहाल कर दिया गया था, जबकि शाम तक शेष 16 सड़कों को बहाल करने का कार्य जारी रहा। खबर लिखे जाने तक ठप पड़ी सड़़कों को बहाल करने का काम चल रहा था। बंद पड़े रोड पर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की चार जेसीबी लगाई गई थीं, जबकि 31 जेसीबी हायर की गई थीं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिला में कहीं भी मेजर लैंड स्लाइड की घटना नहीं हुई थी। ऐसे में 88 अवरुद्ध सड़कों में से 72 को कुछ घंटों के भीतर ही खोल दिया गया था, जबकि बाकी सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी था। उधर, बरसात के जोर पकड़ने के साथ ही लोक निर्माण विभाग के नुकसान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। तीन दिन के भीतर विभाग के नुकसान का आंकड़ा 13 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ रुपए के पार जा चुका है। तीन दिन पहले जहां विभाग का करीब 13 करोड़ रुपए था, वहीं गुरुवार शाम खबर लिखे जाने तक यह आंकड़ा 18.80 करोड़ पहुंच चुका था। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक एएन सलारिनया ने बताया कि मंडल में एचआरटीसी का कोई भी रूट सस्पेंड नहीं हुआ और न ही कोई बस कहीं पर फंसी है।