तेल-दालों में उबाल, गेहूं महंगी

By: Aug 18th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – दिल्ली के थोक जिंस बाजार में शनिवार को ग्राहकी निकलने से तेजी का रुख रहा। गेहूं, दाल-दलहन और खाद्य तेलों में मजबूती देखी गई। कारोबारियों के अनुसार इस सप्ताह शुरू में बकरीद और बाद में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की वजह से बाजार में ग्राहकी कम थी,  हालांकि शनिवार को ग्राहकी निकलने से बाजार में तेजी का रुख रहा। कारोबारियों के अनुसार, ग्राहकी निकलने से मूंगफली, सरसों और सूरजमुखी के तेलों में तेजी का रुख रहा। वनस्पति टिका रहा। मीठे के बाजार में ग्राहकी रहने से चीनी में मजबूती का रुख जारी रहा। कारोबारियों का कहना है कि सरकार के चीनी निर्यात पर सबसिडी दिए जाने की रिपोर्टों के बीच सामान्य मांग के बीच चीनी के दामों में मजबूती रही। गुड़ के दाम स्थिर पड़े रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App