दबाव में भारतीय शेयर बाजार, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्‍स-निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन सुस्‍त रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 74 अंक टूट गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 37 हजार 328 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 36 अंक लुढ़क कर 11,017 के स्‍तर पर रहा.

इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. हालांकि कुछ मिनटों में ही बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के दौरान ऑटो और आईटी सेक्‍टर के शेयर में मामूली बढ़त दिखी. मारुति के शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ. इसी तरह टाटा मोटर्स के शेयर में 2.53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि इन्‍फोसिस और एचसीएल के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. यस बैंक के शेयर में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट रही. खबर है कि इसके 12.9 लाख शेयरों में ब्लॉक डील हुई है. हालांकि इसके बारे में विस्‍तार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यस बैंक के अलावा इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर 2 फीसदी लुढ़क गए.

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 52.16 अंकों की तेजी के साथ 37,402.49 पर और निफ्टी 6.10 अंकों की तेजी के साथ 11,053.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 37,718.88 के ऊपरी और 37,358.49 के निचले स्तर पर रहा. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,146.90 के ऊपरी और 11,037.85 के निचले स्तर को छुआ.

इस बीच, मंगलवार को एक बार फिर रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 71.61 रुपये के स्तर पर खुला. इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे लुढ़ककर 71.43 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपये का यह पिछले छह माह का न्यूनतम स्तर है.