दविंद्र कुमार रत्न आयुर्वेद विभाग में डायरेक्टर

दौलतपुर चौक -क्षेत्र के पिरथीपुर गांव के रहने वाले आईएएस दविंद्र कुमार रत्न को प्रदेश की जयराम सरकार में आयुर्वेद विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है। जिससे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। इससे पहले दविंद्र कुमार रत्न एडिशनल चीफ इलेक्शन इलेक्टोरल आफिसर के पद पर तैनात थे। वर्तमान में एक सप्ताह के लिए दक्षिण कोरिया में ट्रेनिंग कर रहे दविंद्र कुमार रत्न पुत्र माता शीला देवी एवं पिता स्वर्गीय रोशन लाल का जन्म 10 अक्तूबर 1964 को जिला ऊना के सुदूर गांव पिरथीपुर में हुआ। 1989 में उन्होंने अपनी मेहनत लगन, निष्ठा और मेहनत के बल एचएएस, एक्साइज एंड टैक्सेशन आफिसर और आरबीआई की परीक्षा पास की और एचएएस आफिसर के रूप में अपने कैरियर को चुना। उनकी पहली पोस्टिंग एसडीएम तीसा (चंबा) में हुई। फिर एसडीएम रामपुर बुशहर, एसडीएम जोगिंद्रनगर,एसडीएम बैजनाथ बने।  इसके बाद एडीएम मंडी, एडीएम धर्मशाला, एडीसी शिमला के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं। उनके छोटे भाई विजेंदर कुमार ने बडे़ भाई के हिमाचल प्रदेश सरकार में आयुर्वेद विभाग का निदेशक बनने पर अपार हर्ष जाहिर किया है।