दस दिन का अल्टीमेटम दिया

By: Aug 22nd, 2019 12:19 am

सुंदरनगर में चालकों-परिचालकों के दुर्व्यवहार पर भड़की एबीवीपी

सुंदरनगर –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई द्वारा बस स्टैंड में निजी वाहनों के चालक-परिचालकों के खिलाफ  धरना प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी परिषद ने 10 दिन का समय प्रशासन को दिया कि अगर 10 दिन में इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो सुंदरनगर इकाई इससे भी उग्र आंदोलन करेगी, जिसका नतीजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। इकाई अध्यक्ष अंकुश वर्मा ने कहा कि आए दिन देखने को मिलता है कि निजी बस के चालक व परिचालक बुजुर्गों तथा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते रहते हैं और नजदीकी सवारियों को न बिठाकर सिर्फ  दूर की सवारियों को बिठाते हैं और अपने निर्धारित समय में न चलकर देरी से चलते हैं। समय की कटौती के कारण बसों को अत्यधिक गति से दौड़ाते हैं। विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम सुंदरनगर  राहुल चौहान को भी इस मामले में अवगत करवाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा। विद्यार्थी परिषद की सुंदरनगर इकाई ने पहले बस स्टैंड में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद मे एसडीएम सुंदरनगर को भी  ज्ञापन सौंपा। धरने के समय जिला संयोजक सचिन चौधरी, योगराज शर्मा, रूपेंद्र, अविनाश शर्मा, परीक्षित संख्यान, नवल, नरेश, इंद्र, बंटी, सागर, अभिलाषा, खुशबू गुप्ता, अर्चना, प्रिया, रितिका, मोनिका समेत 50 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App