दस साल से वरिष्ठता सूची के इंतजार में पीजीटी अध्यापक

By: Aug 5th, 2019 12:01 am

घुमारवीं – हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग पर पीजीटी अध्यापकों की अप्रैल 2010 के बाद वरिष्ठता सूची न बनाने का आरोप जड़ा है। पीजीटी अध्यापक दस सालों से  वरिष्ठता सूची के इंतजार में है। पीजीटी अध्यापकों को पता नहीं कि वे कहां पर हैं। अप्रैल 2010 के बाद पीजीटी अध्यापक वरिष्ठता सूची की राह ताक रहे हैं। संघ ने चेताया कि पीजीटी कैडर की अनदेखी कतई सहन नहीं होगी। संघ ने प्रधानाचार्य कोटे में 25 प्रतिशत पदोन्नति पीजीटी अध्यापकों से करने की मांग की है।  संघ के जिला प्रधान सुरेश पन्याली ने बताया कि अप्रैल 2010 के बाद लगभग 15 हजार पीजीटी अध्यापक पदोन्नति से या फिर कमीशन से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन, पीजीटी अध्यापकों की समस्याओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने सभी पीजीटी अध्यापकों से आग्रह किया कि एकजुट रहें तथा इधर-उधर न जाएं। शिक्षा विभाग में पीजीटी का कैडर सबसे बड़ा है और अब इसकी अनदेखी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्य कोटे में 25 प्रतिशत पदोन्नति पीजीटी से करने की मांग की। इस दौरान उनके साथ बालम कुमार, प्यार सिंह सेन, सुरेंद्र, संदीप, श्याम लाल, रमेश चंद, हंसराज, राजेश ठाकुर व अरुण ठाकुर सहित अन्य पीजीटी अध्यापक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App