दादी मां के नुस्खे

By: Aug 24th, 2019 12:25 am

* सिरका बालों को सिल्की और स्मूथ बनाता है। शैम्पू और कंडीशनर लगाने के बाद बालों में एप्पल साइडर विनेगर लगाएं और इन्हें धो लें। बाल मुलायम होंगे और इनमें जबरदस्त चमक आएगी।

* ड्राई बालों के बेहतर परिणामों के लिए आप बादाम का तेल, आलिव ऑयल और मस्टर्ड ऑयल लगा सकती हैं।

* ऑयली बालों में लंबे समय तक जान बनी रहे,  इसके लिए आप घर पर ही पैक बना सकती हैं। चने के आटे में दही मिक्स कर लें और अपने बालों पर लगा लें। 20 मिनट बाद बालों को शैम्पू से  धो लें।

*  बालों में शाइन लाने के लिए आप बस एक केले को दही के साथ मिक्सी में पीस लें और उसका पेस्ट बना कर बालों पर लगा लें। 20 मिनट बाद बालों को धो लें। बाल धोने के लिए सल्फेट फ्री शैम्पू यूज करें।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App