दि स्कॉलर्स होम में ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…’

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के जामनीवाला स्थित दि स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। उसके बाद विद्यार्थियों ने परेड़ द्वारा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्या अंजू अरोड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने वंदेमातरम् से की। छठी कक्षा के बच्चों ने हिंदी में अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा आठवीं के छात्रों ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत गाकर सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया। सातवीं के छात्रों ने अंग्रेजी में अपने विचार व्यक्त किए तथा समाज मंे हो रही तबदीलियों से समाज को अवगत करवाया। कक्षा पांचवीं के बच्चों ने वतन ये हमारा है प्यारा गीत गाया। कक्षा आठवीं के बच्चों ने पंजाबी मंे अपने विचार रखे और देश भक्तों के बलिदान को याद किया। छठी के छात्रों ने रंग ऐसा भरो गीत प्रस्तुत किया। अंत में कक्षा पांचवीं से नौवीं की छात्राओं ने मां तुझे सलाम गीत पर नृत्य कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर मौजूद स्कूल निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग और प्रधानाचार्या अंजू अरोड़ा ने सभी को 73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को लड्डू भी  बाँटे गए।