दीवार फांद कर स्कूल पहुंच रहे छात्र

By: Aug 20th, 2019 12:15 am

टकारला में छात्रों-अध्यापकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, प्रशासन से मांगा सहयोग

चुरुडू -उपमंडल अंब के अधीन एक स्कूल ऐसा भी है, यहां स्कूल के कमरों तक पहुंचने के लिए बच्चों के साथ स्कूल में तैनात अध्यापकों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जानकारी के अनुसार अंब के अधीन पंचायत टकारला में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बारिश के बाद ऐसी ही स्थिति उत्पन हो जाती है। इस कारण बच्चों को स्कूल में पहुंचना आसान कार्य नहीं है। बारिश के बाद स्कूल प्रांगण में जलभराव से स्थिति ऐसी उत्पन होती है कि बच्चों को कमरों तक पहुंचने के लिए या तो स्कूल की सड़क के साथ सटी दीवार को फांदना पड़ता है या स्कूल के पीछे से संकीर्ण जगह से आना पड़ता है। इससे बच्चों को कई मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं, इस बारे स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया की बारिश के बाद स्कूल में बच्चों के लिए कमरों में जगह के लिए बहुत ही परेशानी पेश आती है। अब लगातार तीन दिन की बारिश के बाद स्कूल प्रांगण में जलभराव से कमरों में पानी होने से कुछ कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्राथमिक पाठशाला के भवनों में एडजस्ट किया गया है। वहीं, इस समस्या के निजात के लिए विभाग के उपनिदेशक को अवगत करवाया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App