दुलैहड़ में जनमंच… समस्याएं छूमंतर

By: Aug 12th, 2019 12:21 am

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने जानी दस पंचायतों के लोगों की दिक्कतें, मौके पर दर्ज किए 61 इंतकाल

ऊना –हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्रम में लोगों का पूरा विश्वास है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धारा 370 को समाप्त करके एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जो पूरे देश को एकजुट करने की दिशा में बड़ा कदम है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में यह चौथा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जनमंच से बढि़या कोई दूसरा कार्यक्रम नहीं है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला भाजपा महामंत्री यशपाल राणा, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, डीएसपी हरोली धनराज सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

 

15 महिलाओं को बांटी बेबी किट्स

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने 15 नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी केयर किट्स भी प्रदान कीं। जिन बच्चियों को बेबी किट्स प्रदान की गई, उनमें पवनी, चैतन्या कुमारी, अवनी ठाकुर, तनवी, सिमरन कौर, मनप्रीत कौर, रबनीत कौर, अदिति राणा, सर्वजीत, कल्पना धीमान, वंशिका, अक्षिता, बेटी, मायरा तथा अशमीत कौर शामिल हैं। इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत अन्न प्राषण भी किया गया इस अवसर पर परियोजना अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह भी उपस्थित रहे।

दस पंचायतों ने सुनाइर्ं मंत्री को दिक्कतें

जनमंच में हरोली विधानसभा क्षेत्र की दस ग्राम पंचायतों भदौड़ी, पालकवाह, चांदपुर, कुंगड़त, नंगल खुर्द, हलेड़ा बिलना, कुठार बीत, पूबोवाल, बालीवाल व दुलैहड़  के लोगों ने अपनी समस्याएं विपिन सिंह परमार के सामने रखीं। कुल 337 जनसमस्याएं सामने आईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, बाकी समस्याएं संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेज दिया गया। प्री-जनमंच के दौरान कुल 59 शिकायतें तथा 118 मांगें प्राप्त हुई थीं। इसके अलावा दुलैहड़ में जनमंच कार्यक्रम के दौरान 22 शिकायतें तथा 138 मांगें प्राप्त हुइर्ं। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

मेडिकल कैंप में जांचा लोगों का स्वास्थ्य

जनमंच के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मेडिकल कैंप में 149 लोगों का हैल्थ चैकअप किया गया। जबकि आयुर्वेद विभाग के मेडिकल कैंप में 125 लोगों का हैल्थ चैकअप किया गया। जनमंच के दौरान 61 इंतकाम दर्ज किए गए साथ ही 75 अन्य प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।

60 परिवारों को मिले गैस कनेक्शन

प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 60 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए। गैस कनेक्शन प्राप्त करने वालों में बाथू, बाथड़ी, पूबोवाल, बालीवाल, बीटन, गोंदपुर जयचंद, नंगल खुर्द, नंगल कलां व बट्ट कलां के परिवार शामिल रहे। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ओम प्रकाश सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

22 को मिले हैल्थ कार्ड

इस दौरान 22 हैल्थ कार्ड भी प्रदान किए। हेल्थ कार्ड प्राप्त करने वालों में संतोष कुमार, जीत सिंह, दौलत राम, कुलवंत, किरण, जतिन, राधा रानी, अवतार सिंह, सोनिया दवी, खुशदीप, धमन, जसविंदर कौर, पलक, उर्मिला देवी, तमन्ना, कमल भाटिया, संत राम, सुमित, शांति देवी, परमजीत, सुनीता देवी तथा तमन्ना देवी शामिल रहीं। इस अवसर पर सीएमओ ऊना डा. रमन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App