दूसरी कतार में शिफ्ट हुए नवजोत सिंह सिद्धू

By: Aug 3rd, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद अब पंजाब विधानसभा में दूसरी कतार में बैठेंगे। वहीं, जानकारी के मुताबिक, इस्तीफा देने के बाद उनकी वरिष्ठता कांग्रेस के छह बार के विधायक रहे राकेश पांडे के बाद बन गई है। लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ और जैतो के विधायक मास्टर बलदेव सिंह के सिटिंग प्लान में भी बदलाव किया गया है। अभी तक सबकी नजर नवजोत सिंह सिद्धू के सिटिंग प्लान को लेकर ही थी। कांग्रेस ने सिद्धू का सिटिंग प्लान स्पीकर राणा केपी सिंह को नहीं भेजा था। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि मंत्रियों की कतार खत्म होने के बाद लुधियाना के विधायक राकेश पांडे बैठेंगे। इसके बाद सिद्धू की सीट अलॉट की गई है। पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि सिद्धू को राणा गुरजीत सिंह के साथ बैठाया जा सकता है। राणा गुरजीत भी कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। राणा को मुख्यमंत्री की सीट से पीछे तीसरी कतार में सीट अलॉट की हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App