देहलां टीम बास्केटबाल चैंपियन

By: Aug 23rd, 2019 12:25 am

बंगाणा – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में अंडर-14 लड़कियों की जिला स्तरीय चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी साधु सिंह ठाकुर ने शिरकत की। जबकि इस अवसर पर विशेष रूप से जिला एडीपीओ एलिमेंटरी रमन सहोड़ एवं पृथ्वी सिंह राणा भी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान स्कूल की प्रिंसीपल सुशीला कुमारी ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है, इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी को खूब मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल के दौर में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी जीवन बनाया जा सकता है। अतः विद्यार्थियों को प्रत्येक खेल में हिस्सा लेना चाहिए। समाजसेवी साधु सिंह ठाकुर ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाडि़यों को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया एवं उनको भविष्य में सफलता प्राप्ति के लिए अपना आशीर्वाद दिया। इस अंडर-14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बास्केटबाल प्रतियोगिता में देहलां की टीम विजेता व सलोह की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में मंदली स्कूल की टीम विजेता व गुरपलाह स्कूल की टीम उपविजेता रही। वालीबाल में मवां सिंधिया की टीम विजेता व हाई स्कूल पनोह की टीम उपविजेता, खो-खो में ढक्की स्कूल की टीम विजेता व रोड़ा स्कूल की टीम उपविजेता, बैडमिंटन में मिडल स्कूल अमोलका प्रीतम की टीम विजेता व मिडल स्कूल ईसपुर की टीम उपविजेता, चैस में चलोला स्कूल की टीम विजेता व कड स्कूल की टीम उपविजेता, योग में मिडल स्कूल आवादा वराना की टीम विजेता व बहडाला स्कूल की टीम उपविजेता रही। हाकी में मुबारिकपुर स्कूल विजेता व गर्ल्ज स्कूल संतोषगढ़ की टीम उपविजेता एवं हैंडबाल में सलोह स्कूल की टीम विजेता व बाथू की टीम उपविजेता रही। जबकि मार्च पास्ट की विजेता ट्रॉफी मेजबान स्कूल मंदली की टीम के नाम रही एवं मार्च पास्ट में उपविजेता मिडल स्कूल आवादा वराना रहा। इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्कूल के विकास के लिए 5100 रुपए की राशि दी। इस मौके पर एलिमेंटरी एडीपीओ रमन सहोड़, प्रिंसीपल सुशीला कुमारी, प्रिंसीपल सुरेश शर्मा, कैप्टन प्रीतम डढवाल, सुरजीत सिंह, रतन चंद, नीलम ठाकुर, पवन शर्मा, राम सरूप, समन्वयक सुशील कुमार, होशियार सिंह, चरणपाल, नरेश दोबड़, विपन, संजीव, सतनाम सिंह, होशियार सिंह, भीषमपाल, अश्वनी सत्ती, अजय कटारिया, रजिंद्र बैंस, रामपाल, कुश्ती कोच दविंद्र कुमार, यादविंद्र, संजीव पराशर, एमएम गर्ग व संदीप, पवन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App