दो ने निगला जहर, एक की मौत

चौंतड़ा के चकली की विवाहिता टांडा रैफर, पलहूण भाटी के ग्रामीण ने तोड़ा दम

जोगिंद्रनगर –उपमंडल के अंतर्गत चौंतड़ा के चकली (धनैतर) गांव में विवाहिता द्वारा किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने के कारण प्र्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रैफ र किया गया है। जानकारी के अनुसार विवाहिता के पिता ने जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने कहा कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2017 मंे नागण गांव के  एक व्यक्ति के साथ हुई थी। कुछ समय तक उसकी बेटी के साथ उसके पति, सास, ससुर ठीक रहे लेकिन थोडे़ समय बाद उसका पति मुकेश, ससुर रामलाल, सास लोहली देवी उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे। इससे संबंधित इनका  कई बार पुलिस व पंचायत में समझौता भी हुआ, लेकिन गत चार अगस्त को उसे फोन द्वारा सूचना मिली कि उसकी बेटी ने जहर खा लिया है तथा उसे टांडा रैफ र कर दिया गया है। पुलिस ने भादसा की धारा 498 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, क्षेत्र की ग्राम पंचायत दारट बगला के जलपेहड के पलहूण भाटी गांव के चमन लाल पुत्र जोरू राम ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया उसे गंभीर हालत में टांडा रैफर किया गया, लेकिन रास्ते मंे ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।