दो पुलिस कर्मचारी सस्पेंड-होमगार्ड जवान कॉल ऑफ

By: Aug 8th, 2019 12:30 am

बिलासपुर – कोर्ट की दीवार फांद फरार तस्कर मामले में दो पुलिस कर्मियों व एक होमगार्ड के जवान पर गाज गिरी है। इस मामले में एसपी बिलासपुर ने एक कांस्टेबल व एक सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, कमांडेंट होमगार्ड ने भी होमगार्ड जवान को ड्यूटी से कॉल ऑफ कर दिया है। इसके साथ ही इन पर विभागीय जांच भी बिठा दी गई है। एसपी साक्षी वर्मा कार्तिकेन ने बताया कि इस पूरे मामले में जांच बिठाई गई है कि व्यक्ति के भागने में पुलिस कर्मियों की क्या लापरवाही रही है व कैसे व्यक्ति वहां से फरार हो गया। उन्होेंने बताया कि सस्पेंड किए गए दोनों पुलिस कर्मी बरमाणा थाना में तैनात थे। दोनों पर विभागीय जांच बिठाई गई है व जांच प्रक्रिया पूरी होने पर ही अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, कोर्ट से फरार हुए व्यक्ति पर बिलासपुर पुलिस ने सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी साक्षी ने बताया कि पुलिस हिरास्त से फरार होने पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा एक होमगार्ड जवान भी इस मामले में पाए जाने पर उसके खिलाफ डिपार्टमेंटल एक्शन लेने के लिए एसपी साक्षी वर्मा ने कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा है, वहीं कमांडेंट होमगार्ड अजय बौद्ध ने इस पर कार्रवाई करते हुए होमगार्ड जवान को ड्यूटी से कॉल ऑफ कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने होमगार्ड पर डिपार्टमेंटल जांच भी बिठा दी है। बता दें कि रविवार को बरमाणा थाना की एक टीम ने एक व्यक्ति को 4.7 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। व्यक्ति को सोमवार को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। यहां कोर्ट से व्यक्ति का रिमांड मिलने के बाद इसे वापस ले जाया जा रहा था कि वह दीवार फांद कर भाग गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर अंधेरा होने से पहले ही इस व्यक्ति को दोबारा पकड़ लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App