दो माह बाद ही उखड़ी टायरिंग

By: Aug 18th, 2019 12:19 am

पीडब्ल्यूडी ने बंगाणा से ठठूं तक बनाई थी सड़क, लोगों में पनपा रोष

बंगाणा -दो माह पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई नवनिर्मित सड़क की अगर टायरिंग के साथ-साथ सोलिंग भी उखड़ जाए तो विभाग की कार्यप्रणाली को क्या कहा जाए। लोक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता पर सवालिया निशाना तो हमेशा लगते ही रहे हैं, लेकिन अगर आप बंगाणा से ठठूं तलमेहड़ा सड़क का हाल देखें तो स्तब्ध हो जाएंगे। बंगाणा से ठठूं पांच किलोमीटर सड़क के निमार्ण को किए अभी दो माह का समय नहीं बीता है कि इसकी सोलिंग व टायरिंग ही गायब हो गई है। करोड़ों रुपए की लागत से विभाग द्वारा इस सड़क का निमार्ण किया गया है। लोगों में विभाग के प्रति रोष है कि कई सालों के बाद इस सड़क को पक्का किया गया। लेकिन निर्माण के दो माह बाद ही यह पूर्णतया उखड़ गई है। लोगों में पंचायत प्रधान श्रीधर, वार्ड सदस्य संजू, शमशेर, आशा, जगदीश चंद, मलकीयत, कर्म चंद, राजेंद्र, सुनील, अविनाश, दीपक, तनिश और दिनेश ने प्रशासन व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री से इस मामले में जांच की गुहार लगाई है। इस संबंध में विभाग के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री का कहना है कि उन्होंने अभी हाल ही में कार्यभार संभाला है। अगर ऐसा मामला है तो जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App