दो सड़क हादसों में तीन की मौत

By: Aug 24th, 2019 12:30 am

चंबा में गिरी मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी, शिमला में खाई में लुढ़का सेना का ट्रक

चंबा, भनौता – चंबा-पठानकोट एनएच पर शुक्रवार सुबह स्कार्पियो वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरने से दो मणिमहेश श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे, जो जम्मू से मणिमहेश के पवित्र स्नान हेतु जा रहे थे। दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालुओं के शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिए हैं। जानकारी के अनुसार जम्मू से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन चाहला के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गया। परिणामस्वरूप वाहन चालक कमल सिंह वासी गांव नरोट नेहारा जिला पठानकोट की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन को खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को खाई से निकाला और पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बलदेव सिंह वासी गांव मरड़ जिला गुरदासपुर ने भी घावों की ताव को न सहते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान राजकुमार वासी गांव बगथाली, कुलवीर सिंह वासी जारेई, सुरजीत पाल वासी गांव बगथाली, कालीदास वासी दुबेई, रमन कुमार वासी गांव कीडी खुरड़, अमित कुमार वासी जारेई और जोनू कुमारी वासी बगथाली तहसील व जिला कठुआ जम्मू- कश्मीर के तौर पर की गई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने सड़क हादसे मे दो लोगों की मौत और सात क घायल होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App