धर्मगुरु दलाईलामा से मिले पूर्व मुख्यमंत्री धूमल

हमीरपुर -शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब भारी बारिश लगी हुई थी, उस समय हमीरपुर के हीरानगर स्थित सर्किट हाउस में एकदम से वीआईपी मूवमेंट दिखाई दी। हूटर बजाती गाडि़यों के काफिले धनधनाते हुए सर्किट हाउस के परिसर में प्रवेश किया, तो सब हैरान रह गए। तभी लंबी सी गाड़ी से धर्मगुरु दलाईलामा उतरते हुए दिखाई दिए। कड़ी सुरक्षा के बीच दलाईलामा का यहां पहुंचना थोड़ी देर के लिए किसी को समझ नहीं आया। शायद यह वीआईपी मूवमेंट सिक्रेट था। तभी यहां शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले तिब्बती समुदाय के बच्चे धर्मगुरु से मिलने के लिए यहां पहुंच गए। सबने धर्मगुरु से आशीर्वाद लिया। जब धर्मगुरु सर्किट हाउस में पहुृंचे तो पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी यहां भाजपा की एक बैठक के सिलसिले में आए हैं, उन्हें भी सुबह-सुबह धर्मगुरु से आशीर्वाद का मौका मिला। प्रो. धूमल ने बताया कि यह मुलाकात संयोवश थी, लेकिन सुखद थी। सर्किट हाउस में धर्मगुरु दलाईलामा का वेलकम करने के लिए डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा और एसपी अर्जित सेन भी मौजूद रहे।  वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर भी शुक्रवार साढ़े दस बजे के करीब हमीरपुर के सर्किट हाउस मंे पहुंचीं, लेकिन उनकी धर्मगुरु से मुलाकात नहीं हो पाई।  दलाईलामा जी की गाड़ी सर्किट हाउस से बाहर निकल रही थी तो डा. साधना ठाकुर की गाड़ी अंदर प्रवेश कर रही थी। मात्र पांच मिनट का गैप पड़ने के कारण वह दलाईलामा से नहीं मिल पाईं।