धर्मशाला की आशना को कनाडा से ऑफर

By: Aug 10th, 2019 12:01 am

धर्मशाला – धर्मशाला की आशना शर्मा ने बंगलूर में ऐसी चमक बिखेरी है कि उनके लिए कनाडा से धन्यवाद सहित काम करने का ऑफर आया है। दरअसल आशना शर्मा बंगलूर में आयोजित सिटीजन साइंस ओपन डाटा एंड वाटर मॉनिटरिंग वर्कशॉप में भाग लेने गई थी। वहां उन्होंने ‘सैंपलिंग मैक्रो इनवर्टिब्रेट्स फॉर स्ट्रीम मॉनिटरिंग’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। आशना शर्मा को अब रायसन यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से एक पत्र आया है, जिसमें उनका शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद किया गया है। आशना का कहना है कि रायसन विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विभाग के डा. एसएम थॉमस ने अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के साथ साझा करने के लिए धन्यवाद किया है। आशना वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया देहरादून में हिमालय की नदियों में पर्यावरण के असर का अध्ययन एक सीनियर रिसर्च फेलो के रूप में कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App