धर्मेंद्र राणा ने संभाला नगर परिषद उपाध्यक्ष का पदभार

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

नालागढ़ – नगर परिषद नालागढ़ को इस कार्यकाल में तीसरा नया उपाध्यक्ष मिल गया है। नगर परिषद नालागढ़ के उपाध्यक्ष पद पर विधिवत रूप से वार्ड-दो के पार्षद धर्मेंद्र राणा ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। परिषद सभागार में उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा द्वारा उपाध्यक्ष को शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक केएल ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा, पार्षद महेश गौतम, पवन कुमार, आशा गौतम, नीलम खुल्लर, सरोज शर्मा, मनोज वर्मा, मनोनीत पार्षद जगन्नाथ बस्सी, पूर्व मनोनीत पार्षद बाबू संसारी लाल, नगर परिषद के जेई शरीफ मोहम्मद, सर्वेयर बलजीत राणा, प्रवीण विनायक, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, मास्टर खमिंद्र राणा, दलीप सिंह, हेमराज गौतम, नसीब चौधरी, पुनीत शर्मा, रविंद्र ठाकुर, रविंद्र सांख्यान, लाला रूप नारायण, शिव द्विवेदी, नितिन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा की ताजपोशी हो गई है और उन्होंने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। वार्ड-दो के पार्षद धर्मेंद्र राणा को आठ अगस्त को नगर परिषद नालागढ़ का उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है, जिनकी पद व गोपनीयता की शपथ का समारोह नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया। गौर रहे कि तीन जुलाई को पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर के खिलाफ पांच पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिनमें नगर परिषद की अध्यक्ष एवं वार्ड-आठ की पार्षद नीरू शर्मा, पार्षद धर्मेंद्र राणा, आशा गौतम, सरोज शर्मा व महेश गौतम शामिल थे। इसी समूह से उपाध्यक्ष को चुना गया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने के उपरांत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ने बहुमत साबित करने की तारीख से पहले ही उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिस पर यह पद खाली हो गया था और नए उपाध्यक्ष के चयन के लिए तिथि निर्धारित की गई थी और सर्वसम्मति से उन्हें उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नगर परिषद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने शपथ ग्रहण करने के उपरांत कहा कि शहर के विकास के लिए वह अपना पूर्ण सहयोग करेंगे और अध्यक्ष और पार्षदों के साथ मिलकर परिषद के तहत शहर के चल रहे विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि परिषद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवा दी है। उन्होंने नवनियुक्त उपाध्यक्ष, अध्यक्ष सहित पार्षदों से शहर के विकास में पूर्ण रूप से सहयोग करने और शहर के विकास के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App