जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस, आजाद बोले- वोट के लिए कश्मीर को बांटा

By: Aug 5th, 2019 3:40 pm

धारा 370 हटाने के खिलाफ कांग्रेसजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर रही है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन में इसका जमकर विरोध किया और भाजपा पर खुलकर बरसे. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी वालों ने वोट के चक्कर में कश्मीर के टुकड़े कर दिए, ये दिन देश के लिए काला दिन है.राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जब से फोर्स को कश्मीर भेजा गया, तभी से कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही थीं. गृह मंत्री जब सदन में आए तो एटम बम फट गया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री आज ही बिल लाए, आज ही पेश कर रहे हैं और फिर चाहते हैं कि उसे आज ही पास भी कर दिया जाए.गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कानून से जुड़ाव नहीं होता है, जुड़ाव दिल से होता है. जिसका डर लोगों को था, आज वही किया गया है. ये देश के इतिहास के लिए काला दिन है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास की शुरुआत वहां के प्रधानमंत्री के साथ हुई थी, लेकिन अब आपने उसे लेफ्टिनेंट गवर्नर पर लाकर खत्म कर दिया है. ताकि आप चपरासी की नियुक्ति भी खुद कर सके.अगर आप चार महीने इंतजार करते तो विधानसभा चुनाव के बाद आसानी से फैसला हो सकता था. आपने वोट लेने के लिए कश्मीर के टुकड़े कर दिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने संविधान की हत्या करके एक राज्य के इतिहास को ही खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि आप इसको लेकर कानून मत पढ़िए, जरा इतिहास देखिए कि आपने क्या किया है.लद्दाख को एक अलग राज्य बनाने को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लद्दाख के मुसलमानों और बोद्धों में टकराव पैदा होगा. जिस दिन ये कानून पास होगा वो भारत के इतिहास में काला धब्बा होगा. गौरतलब है कि राज्यसभा में कांग्रेस के अलावा टीएमसी ने भी इस फैसले का विरोध किया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App