धूमधाम से संपन्न हुआ रोट जन्माष्टमी मेला

सैंजः सैंज घाटी के धार्मिक पर्व रोट जन्माष्टमी का तीन दिवसीय मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले इस मेले का जिला भाजपा के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने विधिवत समापन किया। तलाड़ा पंचायत में मनाए जाने वाले इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। जन्माष्टमी मेले के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हंै। प्रदेश की संस्कृति को बचाए रखने के लिए हमें आगे आना होगा। मेले में आए हुए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना एवं प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना जहां मध्यवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं भाजपा सरकार की उज्ज्वला योजना ने धुआं रहित जीवन देकर करोड़ों महिलाओं को राहत दी है। इस मौके पर तलाड़ा पंचायत के उपप्रधान बालकृष्ण शर्मा, जिला भाजपा आईटी विभाग के संयोजक नरेंद्र ठाकुर, जिला सचिव मोती राम ठाकुर, नवल नेगी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सुभाष ठाकुर, सचिव राम प्रकाश, युवक मंडल के प्रधान लाल सिंह आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।