धोगी स्कूल की उपलब्धियों पर तैयार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट

आनी –रविवार को पूर्व छात्र संघ च्वाई ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी और धोगी स्थित शमशरी महादेव मंदिर का दौरा किया। दीवान राजा के नेतृत्व में यहां पहुंची टीम ने क्षेत्र के गणपति आराध्य देव शमशरी महादेव के प्राचीन मंदिर के इतिहास एवं विद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की। संघ के महासचिव दीवान राजा ने बताया कि पूर्व छात्र संघ समय-समय पर क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालयों, संस्थानों, मंदिरों और अन्य प्राचीन विरासतों का दौरा करके जानकारी हासिल करता रहता है, ताकि क्षेत्र के अंदर छिपी प्रतिभाओं और पुरातन इतिहास को जानने का मौका मिल सके। यहां पहुंचकर टीम ने विद्यालय प्रभारी सचिन सूद से कई जानकारियां जुटाई। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में विद्यालय में 48 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ओएसए टीम ने शिक्षा के अलावा खेलकूद गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य क्षेत्रों में विद्यालय द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर जानकारी एकत्रित की।  बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में विशेष म्यूजिक क्लासेज और डांस क्लासेज भी लगाई जाती है।