ध्यान दें…थैलियों में न दें कूड़ा-कचरा

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

चंबा शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का बेहतरीन मॉडल बनाने को डीसी विवेक भाटिया ने दिए निर्देश

चंबा –चंबा शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का माडल विकसित करने के लिए मंगलवार को अग्रणी संस्था इंडिया ग्रीन सर्विस के साथ वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त विवेक भाटिया, नगर परिषद के पार्षद, अधिकारी और अन्य हितधारकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इंडिया ग्रीन संस्था ने अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में देश के विभिन्न शहरों, नगरों व गांवों में स्तरीय माडल विकसित किए हैं। उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि चंबा शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का बेहतरीन मॉडल विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित बैठक में चंबा शहर में ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा भी की गई। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने घर तथा व्यावसायिक स्थलों में कम से कम कूड़ा-कर्कट उत्पन्न करने के लिए सकारात्मक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रिकरण के दौरान अब सिर्फ  डस्टबिन के माध्यम से ही कूड़ा एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह डोर-टू-डोर गारवेज कलेक्टर को थैलियों में कूड़ा न दें। कूड़ा पृथीकरण के उपरांत डस्टबिन में डालकर गारवेज कलेक्टर को दिया जाए। कूड़ा-कर्कट फेंकने वालोपर कार्रवाई करने के लिए चिहिंत स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना भी तैयार की जा रही है, जो लोग डोर-टू-डोर गारवेज कलेक्शन मुहिम में सहयोग न करके खुले में कूड़ा फेंकेंगे उनके खिलाफ  भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को चंबा शहर स्थित सभी कार्यालयों में रोजाना उत्पन्न होने वाले कूड़ा-कर्कट की मात्रा और उसके प्रकार का सर्वे करने का भी निर्देश दिया। बैठक में इंडिया ग्रीन सर्विस संस्था द्धारा दिए गए विभिन्न सुझावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चंबा के समन्वयक सौरभ जस्सल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App