नई नियुक्ति : संदीप इंडियन ऑयल, राजेश ओएनजीसी के निदेशक

नई दिल्ली – सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) और इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के निदेशक मंडल में दो नए निदेशक शामिल हुए हैं। ओएनजीसी ने बयान में कहा कि राजेश कुमार श्रीवास्तव ने एके  द्विवेदी की जगह निदेशक (अन्वेषण) का कार्यभार संभाला है। द्विवेदी पिछले सप्ताह सेवानिवृत्त हुए हैं। इंडियन ऑयल ने एक अलग जानकारी में कहा कि संदीप कुमार गुप्ता ने कंपनी के निदेशक (वित्त) पद की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने एके शर्मा की जगह ली है।