नगर परिषद नालागढ़ के उपाध्यक्ष बने धर्मेंद्र राणा

नालागढ़ -नगर परिषद नालागढ़ को एक और नया उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा के रूप में मिल गया है। गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में उपाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया हुई और इस दौरान परिषद के सभी पार्षद उपस्थित रहे। कोरम पूरा हुआ और सर्वसम्मति से ही उपाध्यक्ष का निर्विरोध चयन कर लिया गया है। उपाध्यक्ष का निर्वाचन हो गया है और अब जल्द ही उनके शपथ ग्रहण की तारीख तय होगी। एसडीएम प्रशांत देष्टा की अध्यक्षता में आयोजित इस चुनाव प्रक्रिया में उपाध्यक्ष पद के लिए पार्षद धर्मेंद्र राणा का नाम नप अध्यक्ष नीरू शर्मा ने रखा, जिसका अनुमोदन पार्षद सरोज शर्मा ने किया। सभी पार्षदों ने इस पर अपनी सहमति जताई और वार्ड-दो के पार्षद धर्मेंद्र राणा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। बैठक में नगर परिषद की ईओ वर्षा चौधरी, नप अध्यक्ष नीरू शर्मा, पार्षद महेश गौतम, धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार, आशा गौतम, अल्का वर्मा, नीलम खुल्लर, सरोज शर्मा व मनोज वर्मा, लिपिक अमृत लाल आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार पूर्व नप उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर के खिलाफ पांच पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिनमें नगर परिषद की अध्यक्ष एवं वार्ड-आठ की पार्षद नीरू शर्मा, पार्षद धर्मेंद्र राणा, आशा गौतम, सरोज शर्मा व महेश गौतम शामिल थे। इसी समूह से उपाध्यक्ष को चुना गया है। तीन जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाने के उपरांत पूर्व नप अध्यक्ष ने बहुमत साबित करने की तारीख से पहले ही उन्होंने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था, जिस पर यह पद खाली हो गया था और नए उपाध्यक्ष के चयन के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों में एक मौजूदा अध्यक्ष है, एक पूर्व अध्यक्ष व एक पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकी है। इनमें से पार्षद धर्मेंद्र राणा व आशा गौतम में से किसी एक का उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा इससे पहले अध्यक्ष पद के लिए भी हाथ आजमा चुके है, लेकिन मात्र एक वोट से उन्हें यहां शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन अब वह सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और इस प्रक्रिया को आगामी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण के लिए आगामी आदेश आने पर तारीख तय की जाएगी।