नगर परिषद पर उठाए पूर्व सासंद ने  सवाल

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

कुल्लू -पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कुल्लू के परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ेकुल्लू नगर परिषद को आडे़ हाथों लेते हुए नगर-परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं है। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत कुल्लू में तीन बडे़ निर्माण कार्य किए जाने थे जिनके लिए केंद्र सरकार ने बजट भी उपलब्ध करवा दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक उन योजनाओं का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कुल्लू शहर में तीन महत्त्वपूर्ण योजनाएं जिसमें सब वे, ओवर हैड ब्रिज और सरवरी से ढालपुर के लिए लिफ्ट का निर्माण किया जाना था। इन तीनों कार्यों के लिए केंद्र ने बजट भी उपलब्ध करवा दिया परंतु नगर परिषद इन तीनों योजनाओं का कार्य आरंभ नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब आरोप लगाया है कि इन योजनाओं के लिए आए हुए धन को कहीं और जगह के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। जिसकी उन्होंने जांच करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह पैसा किसके कहने पर डायवर्ट किया गया। अमृत योजना के तहत होने वाले इन्हीं तीन कार्यों को करने के लिए ही करीब साढे़ तीन करोड़ रुपए का बजट मिला था जिसमें ओवर हैड ब्रिज के लिए 96 लाख रुपए वर्ष 2016.17 में स्वीकृत हुआ। इसके अलावा सब वे के लिए 46 लाख रुपए और पब्लिक लिफ्ट के लिए दो करोड़ रुपए मिला था परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी इन तीनों में से एक योजना पर भी कार्य आरंभ नहीं हुआ। महेश्वर सिंह ने कहा कि अमृत योजना के तहत शहर में विकास के काम धीमी गति से हो रहे है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के साथ अब तक तिजनी भी बैंठके हुए। बैठक में सभी योजनाओं पर चर्चा की गई। कहां पर कितना बजट खर्च हुआ है। लेकिन जिस तरह से बड़ी तीन योजनाओं पर नगर परिषद ने काम नहीं किया और इधर का पैसा उधर कर दिया है। यह बड़ी हैरानी करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को जिस तरह से अपना काम करनी चाहिए था। वह नहीं हो रहा है। इसी के चलते उन्होंने अमृत योजना के तहत न होने वाले कार्यो सहित खर्च होने वाली राशि को कहीं और पर लगाने को लेकर नगर परिषद पर सवाल उठाएं है। वहीं, उन्होंने पुरानी योजना खलाड़ा नाला को लेकर भी उन्हें नगर परिषद पर सवाल जड़ा है। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान के मालिक प्रशासन व नगर परिषद नहीं है। उन्होंने कहा कि जिलाधीश मात्र कसटोडियन है।  उन्होंने सब वे न बनाए जाने पर भी नराजगी जाहिर की। उन्होंने आग्रह किया कि सबसे निश्चित रुप से तैयार किया जाए। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App