नन्हे-मुन्नों का सरकार को खास ख्याल

By: Aug 17th, 2019 12:20 am

शिमला जिला के 11 आश्रमाें में 337 बच्चे, जिला बाल विकास संरक्षण समिति की मीटिंग में डीसी ने किया दावा

शिमला -जिला में 11 आश्रमों के तहत 337 बच्चों के विकास तथा देखभाल का कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी शिमला मंे जिला बाल विकास संरक्षण समिति एवं एकीकृत बाल संरक्षण योजना के संस्थागत देखभाल प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने दी।  अमित कश्यप ने कहा कि इसके तहत जिला में आठ बाल-बालिका आश्रम, एक खुला आश्रय, एक गोद लेने वाली संस्था और एक अवलोकन गृह है, जो महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश व गैर सरकारी संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं। सभी संस्थानों को जुविनाईल जस्टिस अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।  उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई शिमला द्वारा बच्चों को मासिक आधार पर उनकी निगरानी व परामर्श प्रदान किया जाता है। वहीं सभी संस्थानों में मासिक आधार पर स्वास्थ्य की जांच की जाती है। संस्थान के प्रभारी द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि टुटीकंडी तथा सराहन बाल आश्रम के आठ छात्रों को जुब्बल, रिकांगपिओ तथा चम्बा जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इलैक्ट्रीशियन तथा मोटर मकैनिक का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फोस्टर केयर योजना के तहत 36 बच्चों को सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्हांेने कहा कि बच्चों के परामर्श व प्रशिक्षण प्रदान करवाने के लिए विभाग द्वारा पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है।  उन्होंने कहा कि बच्चों की देखरेख के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा समय-समय पर हर संस्थान का निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला में तीन शिशु पालन केंद्र की भी स्थापना की गई है, जो कमला नेहरू अस्पताल शिमला, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला और महात्मा गांधी चिकित्सा संस्था खनेरी रामपुर में है। उपायुक्त ने जनमंच के माध्यम से लोगांे को इस कार्यक्त्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चाइल्ड वैलफेयर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, जिला कार्यक्त्रम अधिकारी ईरा तनवर व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App