नये कोच और कप्तान के साथ भारत दौरा करेगा द. अफ्रीका

By: Aug 5th, 2019 4:53 pm

 

दक्षिण अफ्रीका की टीम नये कोच और नये कप्तान के साथ सितंबर में भारत का दौरा करेगी। दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन का टीम के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया है और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका(सीएसए) ने गिब्सन को विस्तार नहीं दिया है। सीएसए ने इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरूष टीम के कोचिंग स्टाफ में भी भारी परिवर्तन की घोषणा की है। सीएसए ने एक बयान में कहा,“ भारत दौरे में टीम का अंतरिम कप्तान नियुक्त हो सकता है जिसका मतलब है कि फाफ डू प्लेसिस इस दौरे में तीनों फार्मेट में कप्तान नहीं होंगे।” दिलचस्प है कि डू प्लेसिस को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया था। 
कोचिंग स्टाफ में बदलाव की कवायद के तहत दक्षिण अफ्रीका फुटबाल शैली में एक नया मैनेजर नियुक्त कर सकता है जो टीम के सभी पहलुओं का प्रभार देखेगा। साथ ही वह कोचिंग स्टाफ और कप्तानों को नियुक्त करेगा। कोच मेडिकल स्टाफ और प्रशासनिक स्टाफ सीधे मैनेजर को रिपोर्ट करेंगे और मैनेजर मुख्य कार्यकारी के तहत काम करने वाले क्रिकेट निदेशक को रिपोर्ट करेगा।दक्षिण अफ्रीका का पिछले महीने इंग्लैंड में समाप्त हुये एकदिवसीय विश्वकप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। सीएसए के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में नये ढांचे को मंजूरी दे दी। नये ढांचे के तहत क्रिकेट निदेशक के पद पर नियुक्ति की जाएगी। जब तक यह नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैनेजर कोरी वान जिल क्रिकेट निदेशक का पद भी संभालेंगे। इस बीच सीएसए क्रिकेट निदेशक, टीम मैनेजर और चयनकर्ताओं के संयोजन के पदों के लिये विज्ञापन निकालेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App