नल सूखे…कुएं में नाले का पानी

कोटलू नंडलू में गहराया पेयजल संकट, एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पानी

घुमारवीं -कुएं में नाले का खराब पानी आने से कोटलू नंडलू गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नलों में पानी न आने के कारण यह समस्या अधिक बढ़ गई है। गांव में हैंडपंप न होने तथा प्राकृतिक जलस्रोत का पानी दूषित होने के कारण लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे यहां पर जल संकट खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार पंचायत कोटलू ब्राह्मणां के कोटलू बरोट नंडलू गांव में मूसलाधार बारिश होने की वजह से कुएं के साथ में लगते नाले का गंदा पानी कुएं में आ जाने से  पानी बर्बाद हो गया। गांव के लोगों बैज नाथ, जगरनाथ शर्मा, रतन लाल, श्रीराम, जसविंद्र, रतन लाल, किशोरी लाल, चमन लाल, हंसराज, नंदलाल व कर्म चंद सहित अन्य ने बताया कि कुछ दिन पहले मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण गांव के एकमात्र कुएं का सारा पानी प्रदूषित हो गया है। गांव के नलकों में भी कुछ दिनों से पानी नहीं आ रहा है। दूसरे गांव में जाकर हैंडपंप से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कुएं के जीर्णोदार के लिए काफी धन खर्च किया है, लेकिन बावजूद इसके बरसात के पानी से कुआं का पानी खराब हो गया। लोेगों ने प्रदेश सरकार से इसके जीर्णोदार करने की मांग की है।