नवदीप को मिला एक डीमेरिट अंक

By: Aug 5th, 2019 4:37 pm
 

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुशासनात्मक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में एक डीमेरिट अंक दिया गया है।वेस्टइंडीज़ दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नवदीप को फ्लोरिडा के लौडरहिल में खेले गये पहले ट्वंटी 20 मैच के दौरान आईसीसी की अनुशासन समिति के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो खिलाड़ियों के व्यवहार या आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है जो आउट होने वाले बल्लेबाज़ को उत्तेजित कर सकती है।आईसीसी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में यह घटना घटित हुई थी। मैच के चौथे ओवर में निकोलस पूरन को आउट करने के बाद सैनी को विंडीज़ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ को जाने का इशारा करते देखा गया था।
वैश्विक संस्था ने कहा,“ सैनी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है जिसकी मैच रेफरी जैफ क्रो ने सिफारिश की थी, जिससे उनके खिलाफ आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है। मैदानी अंपायर नाइजेल डुगिड और ग्रेगरी ब्रेथवेट, थर्ड अंपायर लेस्ली रीफर और चौथे अंपायर पैट्रिक गस्टर्ड ने सैनी को आरोपी ठहराया था।” सैनी का यह पदार्पण मैच था जिसमें उन्होंने 17 रन पर तीन विकेट निकाले थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे। किसी भी खिलाड़ी के 24 महीने में चार डीमेरिट अंक होने पर यह अंक मैच निलंबन में तब्दील हो जाते हैं और खिलाड़ी निलंबित हो जाता है जबकि दो निलंबन अंकों से खिलाड़ी एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 मैचों से निलंबित हो जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App