नशा करते धरे 14 सैलानी

By: Aug 13th, 2019 12:20 am

कसोल में पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

कुल्लू –नशे के खिलाफ इन दिनों कुल्लू पुलिस ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी शिंकजा सका है। वहीं, साथ ही नशा कर रात के अंधेरे में लोगों को परेशान करने वालों की भी धड़पकड़ जारी है। इन दिनों पुलिस शाम होते ही गश्त के दौरान नशा कर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरते हुए है। गत दिनों जहां कुल्लू पुलिस ने बिजली महादेव में धार्मिक स्थल के आसपास नशा करने वाले युवकों को पकड़ा है। वहीं, बीते रविवार देर रात को यहां नशे के लिए बदनाम रही कसोल घाटी में करीब 14 सैलानियों को भी नशा करने पर हिरासत में लिया है। एसपी के मुताबिक डीएसपी व  एसएचओ शक्ति सिंह के नेतृत्व में पीएस कुल्लू की एक टीम द्वारा किए गए कसोल इलाके में एक और गहन तलाशी और छापे में बीते रविवार देर रात को 18 लोगों को पकड़ा गया। एसपी कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ के साथ शराब और अन्य को सेंसर परीक्षण के अधीन पाया गया। 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान विक्रांत निवासी हरियाणा, आशीष  निवासी दिल्ली, निश्चिंत सिंह निवासी हरियाणा, रविंद्र सिंह निवासी हरियाणा, रिकी पंवर निवासी दिल्ली, नवीन कुमार निवासी हरियाणा, मोहित निवासी दिल्ली, गौतम निवासी दिल्ली, भूपेंद्र गुप्ता निवासी दिल्ली, गौरव शर्मा निवासी पंजाब, मुनीष वर्मा निवासी पंजाब, रोहित वश्ष्ठि  निवासी कुल्लू, कुंदन निवासी कुल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस मुहिम से जहां कुछ लोग जरूर परेशान है। लेकिन अधिकतर लोग पुलिस की इस मुहिम से काफी अधिक खुश भी है। नशा कर वाहन चलाने पर अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में वाहन चलाने वाला नशा न करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App