नशे का सरगना भी सलाखों के पीछे

सुंदरनगर -बीते मंगलवार को सुंदरनगर के सलापड़ पुल पर पुलिस द्वारा 5.27 ग्राम चिट्टा सहित दो युवकों को हिरासत में लेने के मामले में मास्टरमाइंड के बाद मुख्य आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी हुई है। सुंदरनगर पुलिस टीम ने एसएचओ प्रकाश चंद की अगवाई में बिलासपुर जिला के हरनोड़ा के गांव कसोल में दबिश देकर चिट्टे के मुख्य आपूर्तिकर्ता पवन कुमार पुत्र सदा राम को हिरासत में लिया है। मामले में पहले ही सुंदरनगर के पुंघ निवासी शाहिद उर्फ  सन्नी खान की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब इस मामले में कुल चार आरोपी सुंदरनगर पुलिस को गिरफ्त में आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान तफतीश में सुंदरनगर के पुंघ निवासी शाहिद उर्फ  सन्नी खान द्वारा आरोपियों से बिलासपुर जिला के गांव हरनोड़ा के पवन कुमार से चिट्टा मंगवाने के बारे में पता चला। इस पर पुलिस ने आरोपियों की फोन लोकेशन की सीडीआर के मुताबिक सन्नी खान व पवन कुमार के बीच बातचीत की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपी सन्नी खान की धरपकड़ के बाद हरनोड़ा में दबिश देकर पवन कुमार को भी हिरासत में ले लिया है। आरोपी पवन कुमार को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। उधर, एसएचओ सुंदरनगर एसआई प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि मास्टरमाइंड शाहिद उर्फ सन्नी खान को गिरफ्तार करने के बाद मुख्य आपूर्तिकर्ता पवन कुमार को भी पुलिस ने हरनोड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 में मामला दर्ज कर लिया गया है।