नशे की खेप संग धरा डाक्टर

कुल्लू पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, मौके से नशीली टैबलेट्स बरामद

कुल्लू  – जिला कुल्लू में ड्रग्स बेचकर गोरखधंधा करने के साथ-साथ युवाओं को नशे की लत में फंसाने वाले एक डाक्टर से पुलिस ने नशीली टैबलेट्स की खेप बरामद की  है। कुल्लू में शायद यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें डाक्टर ही नशीली टैबलेट्स की बिक्री करता हुआ पाया गया है। आरोपी डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, नशीली टैबलेट्स की सप्लाई क्लीनिक के लिए कहां से होती थी, इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस थाना भुंतर की पुलिस टीम ने जिला कुल्लू के शमशी में आईटीआई के नजदीक एक प्राइवेट क्लीनिक पर रेड मारी।  इस दौरान पुलिस ने क्लीनिक की तलाशी ली और आयुर्वेद/ यूनानी डाक्टर हरबंस लाल पुत्र टीकम राम गांव नगर डोगरी तहसील थाना, जिला कुल्लू से मादक पदार्थ अधिनियम से संबंधित ड्रग ‘ट्रामाडोल’ की 100 टैबलेट्स बरामद कीं। एसपी ने बताया कि आरोपी डाक्टर को पुलिस ने पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने यह दवाई मंडी के एक स्टोर से ऑनलाइन मंगवाई थी। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को साथ ले जाकर उस स्टोर में रेड की। जहां पर दवाइयों का प्रॉपर रिकार्ड न मिलने के कारण ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत ड्रग इंस्पेक्टर कार्रवाई कर रहे हैं। रिकार्ड के मुताबिक डाक्टर जब से भुंतर में कार्यरत है, तब से वह दवा की 1600 डोज बेच चुका है। अकसर यह दवाई 100 से 200 रुपए के बीच मिल जाती है, परंतु डाक्टर अवैध रूप से इस दवाई को नशेड़ी युवकों को 500 से 1000 रुपए के बीच उपलब्ध करवा रहा था। आरोपी के पास से एक कॉपी भी मिली है, जिसमें बहुत सारे युवकों के नाम-पते लिखे हैं। जहां से उसने दवाई खरीदी थी, उस स्टोर के संचालक को पुलिस द्वारा कुल्लू बुलाया जा रहा है। एसपी कुल्लू ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र के कई लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।