नशे के सौदागरों पर कसें शिकंजा

By: Aug 11th, 2019 12:25 am

बैठक के दौरान एसपी ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए आदेश

चंबा – पुलिस विभाग की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एंव कल्याण समिति की बैठक कार्यालय परिसर के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने की। बैठक में एसपी ने जिला के सीमांत क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही मौके पर निपटारे के आदेश जारी किए गए। बैठक के दौरान विभागीय कामकाज की समीक्षा भी की गई। एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू ने जिला के तमाम पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए कि मादक पदार्थ की तस्करी व अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ  बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाए। उन्होंने जिला में यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर भी कड़े कदम उठाने को कहा। उन्होंने यातयात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  भी कार्रवाई अमल में लाने को कहा। डा. मोनिका ने पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित मामलों की जांच प्रक्रिया जल्द निपटाकर चालान आगामी कार्रवाई हेतु अदालत में दायर करने को कहा, जिससे पीडित को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को पुलिस व जनता के बीच खाई पाटने को चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार- प्रसार पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने का लेकर भी लोगों से बेहतर तालमेल बिठाने को कहा। बैठक में एएसपी चंबा रमन शर्मा, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार, डीएसपी सलूणी रामकरण राणा व डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा के अलावा विभिन्न पुलिस थाना व चौकियों के प्रभारियों के अलावा कार्यालय स्टाफ  के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App