नाट्योत्सव में दिखेंगे यूपी बिहार और पंजाब के नाटक

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

कुल्लू – ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन चार से आठ सितंबर तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्योत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू में होगा। इस नाट्योत्सव को संस्था, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि इस नाट्योत्सव में दो नाटक उत्तर प्रदेश से, एक नाटक बिहार राज्य तथा एक नाटक पंजाब राज्य से आमंत्रित है, जबकि पांचवां नाटक हिमाचल से स्वयं आयोजक संस्था का होगा। केहर का कहना है कि इस नाट्योत्सव को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्यों की विभिन्न प्रबंध समितियां गठित की गई हैं, जिसमें मीनाक्षी, जीवानंद, आरती ठाकुर, आशा, दीन दयाल, श्याम लाल, भूषण देव, ममता, संजू राम, रेवत राम विक्की, देसराज, अनुराग, वैभव, विपुल, सूरज, खेम राज, सपना, कामना, सकीना, सुमन आदि सदस्यों को जिम्मदारियां सौंपी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App