नादौन में तीन मकान-दो गोशालाएं जमींदोज

नादौन –दो दिनों से उपमंडलभर में भारी बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से तीन मकान तथा दो गोशालाएं ध्वस्त हो गईं। इससे करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नादौन के निकट कोटला चिल्लियां पंचायत में एक घर के साथ बनी गोशाला व शौचालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। घर की मालकिन कमला देवी पत्नी स्व. ईश्वर दास निवासी गांव रिट ने बताया कि इससे करीब 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। भूंपल गांव के निकट रंगाड़ गांव में अशोक कुमार पुत्र अमरनाथ का दो कमरे का कच्चा मकान धराशायी हो गया, जिससे घर के अंदर रखा पूरा सामान मलबे के नीचे दब गया है। इस घटना में अशोक कुमार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नादौन के ही सपड़ोह के पास मंढूं गांव में रमेश चंद पुत्र कर्म चंद के घर में बनी पशुशाला ध्वस्त हो गई। इससे करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है। नादौन के साथ सटे कोहला गांव के सेर बुहला गांव में सुभाष चंद पुत्र ज्ञान चंद का स्लेटपोश रिहायशी मकान का एक भाग ध्वस्त हो गया है, जिससे उसे करीब पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं गलोड़ क्षेत्र के ज्याणा गांव में विजय कुमार पुत्र अमीं चंद के घर का एक भाग तथा शौचालय को काफी नुकसान हुआ है, जिससे उसे करीब एक लाख रुपय का नुकसान हुआ है। इस संबंध में नायब तहसीलदार नादौन मनोहर लाल ने बताया कि संबंधित हल्का पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत मौका पर जाकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजें।