नालागढ़ में निकली मिनी मैराथन

By: Aug 5th, 2019 12:02 am

बीबीएन-नालागढ़ –सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के बारे में क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के मकसद से रविवार को उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के एक हजार से भी अधिक बच्चों,युवक-युवतियों तथा महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।  प्रातः 6ः30 बजे नालागढ़ के समीप चौकी वाला से एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा का ने विभिन्न आयु वर्ग के महिला व पुरुषों के 10 समूहों को इस मिनी मैराथन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात सुबह 10ः00 बजे नालागढ़ में एक भव्य समारोह  का आयोजन किया गया। जिसमें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वर्तमान में जिला भाजपा अध्यक्ष केएल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा मिनी मैराथन में भाग लेने वाले विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों, लड़के-लड़कियों  तथा महिला व पुरुष विजेताओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। समारोह में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनके शर्मा तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा, नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्षा अधिवक्ता नीरू, अधिवक्ता धर्मेंद्र राणा ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल नालागढ़ के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन के सचिव वीर सिंह चंदेल, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण ट्रक, टैक्सी, निजी बस तथा ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि गन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

ये बने मैराथन के विभिन्न आयुवर्ग में विजेता

अंडर-14 छात्र वर्ग में अनूप कुमार प्रथम, सतवीर द्वितीय, राजवीर तृतीय, छात्रा वर्ग में रिथम प्रथम, जसप्रीत द्वितीय, शिवानी तृतीय, अंडर-19 छात्र वर्ग में उज्ज्वल प्रथम, अनिकेत द्वितीय व अमित तृत्तीय, छात्रा वर्ग में रूपकमल प्रथम, अंकिता द्वितीय, गुरलीन तृतीय, अंडर-30 पुुरुष वर्ग में शिवम प्रथम, विपिन द्वितीय व बलवीर तृतीय, महिला वर्ग में पूजा प्रथम, सविता द्वितीय, बृजेश्वरी तृतीय, अंडर-45 पुरुष वर्ग में भगवती प्रथम, अश्वनी द्वितीय व राजकुमार तृतीय, महिला वर्ग में सीमा प्रथम, किरणबाला द्वित्तीय व सुशीला तृतीय और 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष वर्ग में अशोक कुमार प्रथम, सुखदेव सिंह द्वितीय व हीरा सिंह तृतीय, महिला वर्ग में सुरेंद्र कौर प्रथम, कविता बंसल द्वितीय व मंजीत कौर तृतीय स्थान पर रही।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App